शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ।
संवाददाता जाहिद खान 7587650445
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य श्री लेखराम दर्शीमां के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री शंकर सतनकर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई । प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन के निर्देश दिए गए छात्र छात्राओं द्वारा यातायात के नियमों की विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में बीए बीएससी के छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।