Breaking News in Primes

किरंदुल गोंडवाना समाज ने नववर्ष मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया”

0 311

“किरंदुल गोंडवाना समाज ने नववर्ष मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरन्दुल ( प्राईम संदेश) किरंदुल स्थिति गोंडवाना भवन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को गोंडवाना समाज समन्वय समिति किरन्दुल द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाइक थे। विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजा कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मि बी के माधव, महाप्रबंधक (खनन) संजय कोचर सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम दोपहर 1 बजे गोंडवाना समाज भवन किरन्दुल में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात गौरवस्थल में अर्जीविनती करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों एवं विशिष्ट लोगो का सम्मान भी किया गया। अंत में बूढ़ा देव की आरती के साथ खेल पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मजदूर संघ (इंटक) के ए के सिंह, अध्यक्ष विनोद कश्यप, श्रमिक संघ (एटक) के. साजी, मधुकर सीताप राव, रविंद्र सोनी, अतुल सिंह व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!