*अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में तेतुलमारी थानेदार सस्पेंड*
रिपोटर मिलन पाठक
*मवेशी तस्करों से सांठगांठ की शिकायत पर मैथन थानेदार को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर*
*धनबाद :* धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने कमान संभालने के छठवें दिन जिले के दो थानेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. एसएसपी ने कोयला तस्करों को संरक्षण देने और अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के आरोप में तेतुलामारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने और मदद पहुंचाने के आरोप में मैथन थानेदार विकास कुमार यादव को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी की इस कार्रवाई की जिले के पुलिस महकमे में चर्चा जोरों पर है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी एचपी जनार्दन को मैथन थानेदार विकास कुमार यादव की पशु तस्करों के सिंडिकेट से सांठगांठ कर उन्हें खुलेआम मदद पहुंचाने की शिकायत मिला थी. बताया जाता है कि निरसा के शमशाद खान नामक गो तस्कर के सिस्टम से बाहर जो भी इस धंधे में हाथ डालता था, उसकी गाड़ी को शमशाद मैथन थानेदार से पकड़वा देता था. इसी के तहत मैथन थानेदार ने शुक्रवार की सुबह मवेशियों से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था. जब इसकी शिकायत एसएसपी को मिली, तो उन्होंने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी से जांच कराई. ग्रामीण एसपी चौधरी शुक्रवार की शाम मैथन थाना पहुंचे और मामले की जांच की. बताया जाता है कि ग्रामीण एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मैथन थानेदार पर एसएसपी ने कारवाई की है. वहीं, तेतुलामारी थानेदार को कथित स्पाई से सांठगांठ कर इलाके में अवैध कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने और बीते दिनों भारी मात्रा अवैध कोयला तेतुलमारी में पकड़े जाने पर सस्पेंड किया गया है. मालूम हो कि गुरुवार की देर रात तेतुलामारी थाना क्षेत्र के गंडुआ में अवैध कोयला डिपो पर छापामारी कर भारी मात्रा में चोरी का कोयला लदे तीन ट्रक सहित तीन तस्करों को पकड़ा गया था.