Breaking News in Primes

एसएसपी ने थानेदारों को दिया साल भर का प्लान

0 310

धनबाद

 

*एसएसपी ने थानेदारों को दिया साल भर का प्लान*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*धनबाद :* नए एसएसपी एचपी जनार्दन ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली बैठक में उन्होंने सभी डीएसपी और *थानेदारों को अगले एक साल का प्लान दिया.*

साथ ही पिछले साल के कार्यों की समीक्षा भी की. थानों में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. थानेदारों को कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखें. एसएसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों का जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!