जिला खनिज विभाग के संयुक्त दल ने की कार्यवाही
*दैनिक प्राईम संदेश ज़िला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
नर्मदा नदी के केतुघान घाट पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग के दल ने पकड़ा ।
रायसेन। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश सन में खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत आज शुक्रवार को जिला खनिज विभाग के चेकिंग अभियान दल ने तीन ट्रैक्टर ट्राली रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पकड़ा एवं प्रकरण बनाकर उदयपुर पुलिस के सुपुर्द किया।
बता दे की नर्मदा नदी के केतुघान घाट की रेत खदान पर रेत का अवैध परिवहन एवं उत्खनन किया जा रहा था ।
उक्त तीनों ट्रैक्टर ट्राली का रेत परिवहन उत्खनन का प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समस्त समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
यहां यह बता दें कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकवा सिकायते मिल रही है।
जिला खनिज विभाग की संयुक्त टीम में जिला खनिज अधिकारी आरके कैथल, सहायक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता, जिला खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार सामिल है।