व्यापारी ने सड़क पर फैला रखा बिल्डिंग मटेरियल का सामान,, जिससे लग रहा जाम,
दैनिक प्राईम संदेश कुणाल दशोरे
नेपानगर(मोहम्मद इकबाल)| नगर के मातापुर बाज़ार में पिछले कई महीनो से चल रहे बिल्डिंग के मालिक ने निर्माण में इस्तेमाल होने वाली रेत, सरिए, सीमेंट मेन सड़क पर फैला रखा है | जिस कारण मेन सड़क पर जगह कम पड़ती जा रही है जगह कम होने के वजह से यहाँ वाहन चालक बेतरतीब वाहन पार्किंग कर देते है जिससे बड़े वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | नगर के हृदय मातापुर बाज़ार का यह मेन मार्किट होने के कारण यहाँ वाहनों का आना जाना ज़्यादा लगा रहता है दोपहर में स्कुल बसों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | रविवार के दिन हाट बाज़ार होने के कारण बेतरतीब मोटर साईकिल पार्किंग होने के वजह से इसी मुकाम से पैदल राहगीरों का निकलना दूभर हो जाता है पुलिस प्रशासन का हो रही बेतरतीब वाहन पार्किंग पर कोई कार्यवाही न होने के कारण वाहन मालिको और मेन सड़क पर फैला रखा बिल्डिंग मटेरियल के सामान मालिक के हौसले बुलंद होते जा रहे है आप को बतादे बन रही इस बिल्डिंग का पिछले कई महीनो से कार्य चालु है और बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मालिक ने तलघर खोद कर सैकड़ो ट्राली मुरम रफा दफा करदी सोचने का विषय यह भी है कि सम्बंधित विभाग ने आजतक हुई सैकड़ो ट्राली मुरम रफा दफा होने के बाद भी कोई ठोस क़दम नहीं उठाया जो जाँच का विषय भी है |