*सिर्फ एक पैर होने के बाद भी संस्था के नियमित रक्त दाता हैं अप्पू तिवारी l*
रिपोटर मिलन पाठक
बोकारो के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल ईलाजरत सैंतालीस वर्षीय मरीज एंबोरिस मुखर्जी की हालत बहुत गंभीर हो गई हैं उनके शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम बची हैं, इन्हें तत्काल दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं l
सूचना प्राप्त होते ही संस्था के नियमित ए पॉजिटिव रक्त के दाता अप्पू तिवारी जिनका एक पैर नहीं हैं, वे खुद अपनी तीन पहिया वाहन से देर रात के.एम मेमोरियल ब्लड बैंक बोकारो पहुंचे और मरीज के लिए रक्तदान किया और दूसरी यूनिट संस्था के पहल पर ब्लड बैंक से सीधा मरीज को उपलब्ध कराई गई l
संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने बताया कि अप्पू तिवारी ज़ी संस्था के स्थापना काल से सदस्य हैं इन्होंने अब तक कई बार रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने का कार्य किया हैं, इन्होंने कभी अपने एक पैर को अपनी कमजोरी नहीं बनाया, जरूरत हैं ऐसे रक्त वीर से सीख लेने की जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते हैं समाज की सेवा करते हैं कोई बहाना नहीं बनाते l