Breaking News in Primes

आज दिनांक 4 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को मां नर्मदा के

0 507

आज दिनांक 4 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को मां नर्मदा के

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

सुपुत्र सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के लाडले नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय ठाकुर रामपाल सिंह जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हर वर्ष 4 जनवरी को मां नर्मदा की गोद में बोरास घाट पर माननीय ठाकुर रामपाल सिंह जी का जन्मदिन मनाया जाता है जन्मदिन के उपलक्ष पर मां नर्मदा की गोद में हवन पूजन एवं मंत्र उच्चारण कन्या भोजन एवं ब्राह्मण भोजन हजारों की संख्या में जन्मदिन में पधारो हुए अतिथियों का भोजन भंडारा किया जाता है मनी रामपाल सिंह जी ने कार्यक्रम मैं पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचकर माननीय पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह जी को पगड़ी पहन कर हरफूल माला स्वागत कर,शुभकामनाएं एवं बधाई दी बधाई देने वाले भाजपा वरिष्ठ नेता सलीम काजी साहब अनीश भाई मंसूरी नमन घोस आपका छोटा सा सेवक भाजपा नेता बबलू पाल प्रदेश मंत्री पाल महासभा जिला अध्यक्ष संस्कार सेना सिलवानी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!