धनबाद
*कलश यात्रा में पहुंचे सुरेश महतो*
रिपोटर मिलन पाठक
पूर्वी टुंडी लटानी श्री राम कथा आयोजन को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा। जय श्री राम के धार्मिक जयकारों से गूंजा क्षेत्र, शामिल हुए सैकड़ो महिला, पुरुष वह बच्चे भक्तजन आदि
मुख्य रूप से उपस्थित रहे किसान मोर्चा के धनबाद जिला प्रभारी सुरेश महतो ,मंडल अध्यक्ष समीर कुमार साव,शंकर चंद्र दा,बासुदेव कुंभकार,दिलीप मंडल,प्रताप पाल,अजीत कुंभकार,नरेश महतो,काजल कुम्हार, अजीत मिश्रा, सलेंदर सिंह, इत्यादि