लोकेशन गैरतगंज जिला रायसेन
संवाददाता गौरव व्यास
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला अस्पताल का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण गैरतगंज। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए किया निरीक्षण
रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित जिला अस्पताल का कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकास कुमार शाहवाल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अरविंद दुबे ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत सप्लाई व्यवस्था किसी बिना व्यवधान के 24 घंटे मुहैया हो। वहीं इसके अलावा अस्पताल में कोविड आईसीयू पलंग की संख्या सहित अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों की कलेक्टर अरविंद दुबे ने समीक्षा करते हुए पर्याप्त इंतजाम के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट भी किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री,सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए एवं निंरतर स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह,एसडीओपी मोहन सरवान, थाना कोतवाली टीआई मनोज सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर ने एसएनसीयू एवं पीआईसीयू बच्चों के वार्ड में नवाचार किए जाने की तारीफ की। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक राय ने कलेक्टर एसपी को नवाजात शिशुओं की देखभाल एवं उपचार के संबंध में अवगत कराया।