Breaking News in Primes

किरंदुल पुलिस की बड़ी कामयाबी 8 दिनों के भीतर आरोपियों गिरफ्तार”

0 1,579

“किरंदुल ऑक्सीजन पार्क में हुए अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार”

“किरंदुल पुलिस की बड़ी कामयाबी 8 दिनों के भीतर आरोपियों गिरफ्तार”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन पार्क में दिनांक 15.12.2023 को वहां कार्यरत चौकीदार को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी । इस घटना से नगर में दहशत का माहौल था। परंतु किरंदुल पुलिस की सूझबूझ से एक सप्ताह के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि 15 दिसंबर को प्रार्थी सहदेव राना ने थाना में सूचना फ़िया कि सुबह 08.00 बजे जब हम मजदूरी करने आये, वहां बने स्टोर में दोपहर का खाना रखने गये, जहां समत राम नाग अपने बिस्तर में चित हालत में पड़ा हुआा था। उसके बायें गाल व कान के पास काफी गहरा चोट लगा हुआ था जिससे उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहु के नेतृत्व मे टीम बनाकर खोजबीन शुरू की गई। टेक्निकल विश्लेषण और CCTV फुटेज के आधार पर हड़मा वट्टी निवासी फुलपाड थाना कुआकोंडा तथा साथी सोहन मानिकपुरी रामपुर कैम्प किरन्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सोहन मानिकपुरी जो निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क घड़ी चौक किरन्दुल में मिस्त्री व रात में चौकीदारी का काम करता था। जिसके द्वारा साईट से सामानों को गायब करने के आरोप पर काम से हटा कर मृतक समत राम को मिस्त्री व चौकीदारी के काम पर रखा गया था। इसी जलन से आरोपी ने अपने दोस्त हड्मा वट्टी के साथ मिलकर प्लान बनाकर रात्रि करीबन 11.00 बजे इस घटना को अंजाम देना कबूला। उक्त दोनों आरोपियों को किरंदुल पुलिस द्वारा दिनांक 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!