Breaking News in Primes

Breaking मध्यप्रदेश में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीज, देश में कोविड 19 को लेकर अलर्ट जारी

0 1,580

 

 

इंदौर / जबलपुर । कोरोना वायरस (Covid19) ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है. केरल में 325 मरीजों में कोविड का नया वैरिएंट मिला है. जबकि प्रदेश में भी इसके दो मामले सामने आए हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है. सरकार ने कोराना का अलर्ट जारी कर दिया है. यही नहीं, कोविड की गाइडलाइन को भी तुरंत लागू कर दिया है. आपको बता दे कि आज नार्वे से जबलपुर आई वृद्धा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 69 वर्षीय वृद्धा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में जांच कराई थी। लक्षण के आधार पर चिकित्सकों ने कोरोना जांच की सलाह दी। मेडिकल के वायरोलाजी लैब में सैंपल की जांच कराई गई जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल की लैब से देर शाम रिपोर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आए और महिला की तलाश शुरू की।

 

 

देश में कोविड 19 के मामले सामने आने पर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को प्रदेश में लागू कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतर्कता बरतने की अपील की है । वहीं, कोविड के जेएन.1 सब वैरिएंट (JN.1 Sub Variant) के मामले सामने आने पर केंद्र सरकार ने भी राज्यों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत, आने वाले त्योहार क्रिसमस व न्यू इयर को देखते हुए राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अन्य व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है. आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में नया वेरिएंट सामने आया था. इसमें 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे. हालांकि, बाद में वह स्वस्थ हो गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!