Breaking News in Primes

कलेक्टर दुबे ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को

0 284

कलेक्टर दुबे ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

दिलाई सुशासन की शपथ

 

रायसेन, 22 दिसम्बर 2023

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिला अस्पताल में चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं नागरिक के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ, एसडीएम मुकेश सिंह सहित चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। दिनांक 24 दिसम्बर को रविवार तथा दिनांक 23 दिसम्बर को शनिवार एवं शासकीय अवकाश होने के कारण दिनांक 22 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन की शपथ दिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!