Breaking News in Primes

टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन और विभागीय गतिविधियों की

0 95

टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन और विभागीय गतिविधियों की

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*

 

समीक्षा।

रायसेन, 18 दिसम्बर 2023

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा विभागवार समय सीमा वाले शासकीय पत्रों और सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान विभागों की लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति, प्रदेश स्तर पर रैंकिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर दुबे ने सभी जिला अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा सेवाएं जनजातीय कार्य विभाग महिला बाल विकास विभाग अनुसूचित जाति स्कूल शिक्षा सहकारिता और पीएचई विभाग की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित जिला अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए शिकायतों का निराकरण करते हुए कार्यप्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर दुबे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजनों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस उद्देश्य को लेकर यह यात्रा आयोजित की जा रही है, वह पूर्ण हो। शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाया जाए। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पंचायत, कृषि, खाद्य विभाग सहित अनेक विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, डीएफओ विजय कुमार जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!