Breaking News in Primes

रन फ़ॉर क्लीन एयर: समर्थन में झरिया के दिव्यांगजनों ने निकाली जागरूकता रैली*

0 226

धनबाद झरिया

 

*रन फ़ॉर क्लीन एयर: समर्थन में झरिया के दिव्यांगजनों ने निकाली जागरूकता रैली*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

 

धनबाद । झरिया में व्याप्त जानलेवा वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसंबर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर के समर्थन में झरिया के दिव्यांगजनों ने मोटाराइज़्ड ट्राईसाइकिल से जागरूकता रैली का आयोजन किया । सभी ने एक स्वर में ” वर्षों बाद समझ के आया प्रदूषण ने दिव्यांग बनाया ” का नारा बुलंद किया । रैली राजग्राउंड से शुरू हो कर राजा तालाब होते हुए चिल्ड्रेन पार्क के पास समाप्त हुआ । सभी दिव्यांगजनों ने कहा कि झरिया का वायु प्रदूषण ने सबसे ज्यादा दिव्यांगों को नुकसान पहुचाया है । हम सब भी प्रदूषण के खिलाफ रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में लोगों के साथ दौड़ लगाएंगे। दिव्यांगजनों ने कहा कि हम किसी से कम नही हैं, प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में हम सभी साथ हैं । 14 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे इसी चिल्ड्रेन पार्क में झरिया क्षेत्र के सभी दिव्यांगजन अपनी ट्राईसाइकिल से पहुँचेंगे और दौड़ में शामिल हो कर कतरास मोड़ तक जाएंगे ।

 

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में दिव्यांगजनों का उतरने से ही समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है । जब झरिया के दिव्यांग में कार्यक्रम को लेकर इतना उत्साह है तो आमजनों को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में रन फ़ॉर क्लीन एयर दौड़ में भाग लेना चाहिए । डॉ मनोज ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सिर्फ झरिया की नही बल्कि पूरा कोयलांचल तबाह है अतः इसके खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है ।

यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि वायु प्रदूषण से झरिया के दिव्यांग, वृद्ध, बच्चे, बीमार सभी परेशान हैं । झरिया में दिव्यांगजनों की संख्या बढ़ रहा है । लोगों का उम्र 10 वर्ष तक कम हो रहा है । अतः अब तो लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए । और झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए ।

 

अखलाक ने कहा कि यह अपने बच्चों के भविष्य के रक्षा की लड़ाई है अतः सभी वर्ग के लोग कार्यक्रम में एक घंटा का समय दें ।कार्यक्रम में रंजीत गुप्ता, महताब आलम, संजय रविदास, दीपक कुमार, चंदन चौबे, रवि सहिस, रिंकू कुमारी, सरफराज अली, सतेंद्र पासवान, मुमताज अंसारी, सतनाम सिंह, फुरकान साईं, संतोष सिंह, शिवम कुमार, रोहित कुमार, आसिफ अंसारी, अंसार खान, इरफान अंसारी, कार्तिक कुमार, सुभाष कुमार, बीरेंद्र कुमार, रितेश कुमार, ललन राम, बिनय ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!