Breaking News in Primes

आंतरिक सुरक्षा के लिए जरुरी पुलिस कार्मियों का स्वस्थ रहना, बैतूल एसपी चौधरी

0 320

आंतरिक सुरक्षा के लिए जरुरी पुलिस कार्मियों का स्वस्थ रहना, बैतूल एसपी चौधरी

 

 

बैतूल । पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन मे इकाई के पुलिस कार्मियों के स्वास्थ्य हेतू दो दिवसीय स्वास्थ शिविर का अयोजन दिनांक 09/12/2023 से 10/12/2023 तक पुलिस अस्पताल बैतूल में किया गया । शनिवार को शिविर का उदघाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि “ राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी का पूर्णतः स्वस्थ होना अनिवार्य है , सेवाकाल के दौरान पुलिसकर्मी को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पडता है जिस के लिए शारीरिक रुप से स्वस्थ रहना आवश्यक है तभी वह राज्य की सुरक्षा एवं आपराधिक प्रवत्ति के लोगो का सामना कर सकेगा स्वस्थ शरीर से आत्मविश्वास मे वृध्दि होती है ”

उपरोक्त स्वास्थ शिविर पूर्णतः निशुल्क अधुनिक चिकित्सा सुविधा से सुसज्जित रहा शिविर मे पुलिस स्वास्थ योजना मे शामिल नागपुर का प्रसिध्द रेडियन्स अस्पताल के स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम शामिल रही डाक्टर मनोज पुरोहित डायविटिकल , डाक्ट दीपिका पुरोहित गायनोलोजिस्ट , डाक्टर जिया रहमान कनसर्टन फिजिशियन , डाक्टर विशाल सक्सेना फिजिसियन , डाक्टर लतिफ रहमान , डाक्टर सलमान बंजारी , डाक्टर मयूर राठौड एवं नर्सिग स्टाफ पदमश्री साहू , सुभलता मेशराम , ऐश्वर्या मेशराम , रितिक वैंकटेशन एवं जिला चिकिसाल्य बैतूल के डाक्टरों की टीम में डाक्टर प्रमोद मालवीया , मेडिकल स्पेशलिस्ट डाक्टर शीतल मर्सकोले नेत्र रोग विशेषज्ञ , सचिन महाले नेत्र सहायक , डाक्ट गौवर कंच एवं डाक्टर संगीता राजपुर सर्जन साथ ही पुलिस अस्पताल से पंजाबराव सोनारे उपस्थित रहे शिविर मे 350 से अधिक अधिकारी कर्मचारीयों व्दारा इलाज कराया गया ।

 

शासकीय ड्राईवरो का कराया गया नेत्र परिक्षण

थाने एवं विभिन्न अधिकारीयों के यहाँ वाहन चालन ड्यूटी मे लगे चालकों का नेत्र परिक्षण उपरोक्त शिविर में कराया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!