शारदा खदान में मजदूरों को पिलाया जा रहा है दूषित पानी, अधिकारी वर्ग अपने उपयोग हेतु ला लेते हैं घर से जल
शारदा खदान में मजदूरों को पिलाया जा रहा है दूषित पानी, अधिकारी वर्ग अपने उपयोग हेतु ला लेते हैं घर से जल
दूषित पानी की जगह आरो का पानी का हो टेंडर
जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़ । शारदा खदान में कार्यरत मजदूरों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है लगभग यही स्थिति हिंगलाज मंदिर में भी है, जिसके चलते आये भक्तजन दूषित पानी पीने विवश हैं, तो वे घर से शुद्ध जल ला लेते हैं, और ग्रहण करते रहते हैं, इस उपजी समस्या के लिए अधिकारी वर्ग पूर्ण रूप से जिम्मेवार हैं, उन्हें खदान से ले हिंगलाज मंदिर दोनों स्थान पर आरो का पानी पिलाना चाहिए एवं इस जल का टेंडर करना चाहिए ताकि मजदूर हो या भक्त शुद्ध जल का उपयोग कर सके। सनद रहे की कन्हान क्षेत्र के ऊप क्षेत्र अंम्बाडा़ के अंतर्गत भूमिगत कोयला खदान शारदा इंक .से ले क्षेत्र का सुप्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर दोनों आते हैं, जहां पानी दूषित जल का प्रयोग कराया जा रहा है, एवं इसी का टेंडर कराया जाता है ,जो लाखों रुपयो में जाता है।
आरो के पानी का टेंडर होना चाहिए
कंपनी जहां मजदूरों से ले भक्तों को पानी पिलाने के लिए जब लाखों रुपए जब खर्च कर रही है, तो इसे आरो के पानी का टेंडर क्यों नहीं निकालते, यदि ऐसा हो जाए तो मजदूर से ले भक्ता जो पानी पी रहे हैं, वह शुद्ध जल रहेगा, और उनके स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं डालेगा।
आरो प्लांट बने शोभा की सुपारी
कंपनी ने मजदूरों से ले भक्त जनों को मात्र शुद्ध जल मिल सके, कंपनी लगभग एक करोड रुपए खर्च कर चुकी है, और हिंगलाज मंदिर से ले ए टाइप रोड में अलग-अलग दो फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया, ताकि मजदूरों से ले भक्तों को आरो का शुद्ध जल मिल सके, किंतु अधिकारी रूपयों को बर्बाद करने तक ध्यान देते और जैसे ही हुआ ध्यान हटा देते हैं, जिसके चलते दोनों स्थान पर लगे आरो प्लांट मात्रा शोभा की सुपारी बनकर रह गए हैं।
मुख्यालय नागपुर होगी शिकायत
हो रही इस अनियमितता एवं इसमें सुधार हो लोग वे .को .ली. मुख्यालय नागपुर में लिखित शिकायत करेंगे, ताकि समस्या का समाधान हो सके।