लोयाबाद
*बाघमारा लोयाबाद 20 नम्बर सूरज महतो पर आस्था रखते हुए सैकड़ो युवाओं ने जन शक्ति दल का दामन थामा*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
आज बाघमारा लोयाबाद 20 नम्बर में जनशक्ति दल के अध्यक्ष श्री सूरज महतो जी लोयाबाद के लोगों के साथ सभा किये श्री महतो जी पर आस्ता रखते हुए सैकड़ो युवाओं ने जन शक्ति दल मैं शामिल हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस बस्ती के लोग राजनीतिक का गलत शिकार हो रहा है यहां के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को केवल वोट बैंक समझकर आप लोग जिस प्रकार से दिल खोलकर जन शक्ति दल से जुड़ रहे हैं यह आने वाला समय में इस विधानसभा क्षेत्र में निश्चित तौर पर परिवर्तन आएगा।।