Breaking News in Primes

शूटर अमन सिंह को गोली मार हत्या करने वाले हत्यारोपी सुंदर उर्फ रितेश का कराया गया सदर अस्पताल में मेडिकल जाँच

0 122

धनबाद

 

*शूटर अमन सिंह को गोली मार हत्या करने वाले हत्यारोपी सुंदर उर्फ रितेश का कराया गया सदर अस्पताल में मेडिकल जाँच*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद : धनबाद जेल में चली गोली के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं हालांकि गोली चलाने वाले की शिनाख्त रितेश उर्फ सुंदर महतो के रूप में पुलिस ने कर लि है जो एक बाइक चोरी के आरोप में नवंबर महीने से जेल में बंद था पुलिस ने जब से गिरफ्तार किया था तब उसका पता बोकारो के तेलों बताया गया था लेकिन पुलिसिया जांच के बाद उसका असली पता यूपी के प्रतापगढ़ का निकला। फिलहाल आरोपी 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर है और बुधवार को मेडिकल जांच हेतु उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां मेडिकल जांच के बाद वापस पुलिस पूछताछ के लिए ले गई नियम के मुताबिक रिमांड के दौरान हर 24 घंटे में आरोपी की मेडिकल जांच कराया जाएगा।

 

हालांकि जेल में हथियार कैसे पहुंचे और किसके द्वारा पहुंचाया गया यहबंद अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

 

जिस तरह से जेल में गोली चली है हथियार पहुंचे हैं और जांच के दौरान मोबाइल बरामद हुए हैं इसमें बड़ी लापरवाही और चूक सामने आ रही है जिसके कारण ही कारा महानिरीक्षक ने जेलर सहित के ऊपर कारवाई भी की है।

 

आमतौर पर जेल में हर सामान की बारीकी से मेटल डिटेक्टर से जांच की जाती है करीब 200 कैमरे लगे हैं जिससे हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है बावजूद जेल में इतनी बड़ी घटना घटित होना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जेल में भर्ती कैदियों को अस्पताल वार्ड में भी भर्ती होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं फिलहाल अस्पताल इंचार्ज के रूप में मौजूद सदा राज्यपाल की उपाधीक्षक डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि कुल 31 कैदियों की जांच में 29 कैदी फीट मिले दो कैदी ही अनफिट मिले निर्माता वैसे ही कैदी अस्पताल वार्ड में रह सकते हैं जिनको गंभीर समस्या हो शारीरिक परेशानी हो

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!