Breaking News in Primes

जैसे जैसे तीन दिसंबर करीब आ रहा है वैसे वैसे उम्मीदवार कार्यकर्ताओं की रही धड़कन

0 121

जैसे जैसे तीन दिसंबर करीब आ रहा है वैसे वैसे उम्मीदवार कार्यकर्ताओं की रही धड़कन

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*

 

 

30 नवंबर 2023

 

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र 17 नव को हुए मतदान की मतगणना तीन दिसंबर को होगी । चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों तथा उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करने वाले कार्यकर्ताओं को मतगणना का बेसब्री से इंतजार हो रहा है तथा जैसे जैसे तीन दिसंबर नजदीक आ रहा है वैसे वैसे उनकी धड़कन तेज हो रही है तथा अपनी अपनी जीत के कयासों की चर्चा भी तेज हो गई है जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के 17 नवं को मतदान हुआ था तथा इसकी मतगणना निर्वाचन आयोग द्वारा तीन दिसंबर को सुनिश्चित की गई है वैसे तो इस विधानसभा चुनाव में अनेक प्रत्याशियों ने अपने अपने घोड़े दौडाये थे परन्तु प्रमुख रूप से इस विधानसभा में हमेशा से ही भाजपा कांग्रेस का चुनावी दंगल होता रहा है इस बार भी इस विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस का ही मुख्य रूप से चुनाव दंगल देखने को मिला था तथा इस चुनाव दंगल में भाजपा की ओर से डा प्रभूराम चौधरी थे तो दूसरी ओर कांग्रेस ने डॉ जीसी गौतम को चुनाव दंगल में उतारा था तब दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत को लेकर रात दिन एक कर दिया था तथा दोनों ही प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया तथा मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की दमखम लगा डाली तथा इस चुनाव में क्षेत्र भर में शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया चूंकि निर्वाचन आयोग द्वारा पांच प्रदेश में चुनाव कराए गए हैं तथा सभी चुनाव संपन्न होने के बाद पांच दिसंबर को मतगणना का दिन आयोग द्वारा तय किया गया था अब जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के मतगणना का दिन करीब आता जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की धड़कन तेज होना शुरू हो गई है इस स्थिति में चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने अपने अपने दलों की जीत के कयासों की चर्चा तेज कर दी है तथा दोनों ही ओर से जश्न मनाने की भी तैयारी की जा रही है परन्तु मतगणना से ही हार जीत का फैसला हो सकेगा तथा मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा कि सांची विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने किस दल के प्रत्याशी में विश्वास जताया है मतगणना ही तय करेगी कि किस दल को जश्न मनाने का मौका मिलेगा एवं किस दल के प्रत्याशी को उदासी के दौर से गुजरना पड़ता है अब दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में अपने अपने प्रत्याशी की जीत के बड़े बड़े दावे हो रहे हैं कहना मुश्किल है कि मतगणना में चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है तथा मतदाता किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनकर विधानसभा भेजेंगे हालांकि हार जीत की बड़ी बड़ी बाते सुनने को मिल रही है यहां तक कि दोनों ही दलों के मतदाता अपने अपने प्रत्याशी की जीत के दावे करते देखे जा रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!