Breaking News in Primes

दिनचर्या प्रभावित:अलसुबह से शहरवासी कड़ाके की सर्दी में गर्म

0 287

दिनचर्या प्रभावित:अलसुबह से शहरवासी कड़ाके की सर्दी में गर्म

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी* *जिला।।रायसेन।।*

 

 

कपड़ों में लिपटे नजर आए, लोगों की दो घंटे देरी से हुई गुड मॉर्निंग,दिन-रात के तापमान में गिरावट, दिन में भी दिखा असर

 

रायसेन।मंगलवार को दूसरे रोज कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाया।अलसुबह से रायसेन शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया।घर से जरूरी काम से निकलने वाले लोग भी गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दिए।लोगों ने अलाव के सहारे सर्दी दूर भगानेकी कोशिश की।इस तरह दो घण्टे देरी से सूरज की किरणें धरती पर पड़ीं।इसीलिए दो घण्टे देरी से लोगों ने देरी से गुड मॉर्निंग हुई।सर्दी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है।

 

जिला मुख्यालय पर सर्दी का असर रोजाना बढ़ता जा रहा है। रात के साथ ही अब दिन का पारा भी लुढ़कने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि न्यूनतम पारा 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर था जो एक डिग्री कम हो गया। वहीं न्यूनतम पारा तेजी से लुढ़क रहा है। आसमान में भी सूर्यदेव के तेवर कमजोर होते जा रहे हैं। दिन में गुनगुनी धूप निकल रही है। लोग सुबह होते ही धूप सेकने लगते है। दोपहर में भी गर्मी का असर लगभग खत्म हो गया है। सर्दी बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार गरमा गया है। गंजबाजार, महामाया चौक सामने का मार्केट मुमताज मार्केट आदि बाजारों में गर्म कपड़े की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ज्यादातर छोटे बच्चों के कपड़ों की डिमांड सबसे अधिक है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग गंज बाजार में हाथठेलों फुटपाथ से खरीदारी करना अधिक पसंद कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले आठ दिन बाद सर्दी अपने सुरूर पर पहुंच जाएगी। सुबह-शाम सर्द हवाओं से पारा नीचे गिर रहा है। लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह से सर्दी का असर तेज हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!