Breaking News in Primes

सितारों के आगे जहां और भी हैं*   *जिज्ञासा अंतरिक्ष को भी खंगाल सकती है-अंशुल*   *विनम्रता के आगे संसार का हर ओहदा बौना है-न्यायाधीश आशीष* 

0 213

*सितारों के आगे जहां और भी हैं*

*जिज्ञासा अंतरिक्ष को भी खंगाल सकती है-अंशुल*

  •  *विनम्रता के आगे संसार का हर ओहदा बौना है-न्यायाधीश आशीष*

 

*राजेश सिंह गहरवार सीधी*

 

ऋषिकेश फाउंडेशन की बाल शाखा मोगली पलटन द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित पर्यावरण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को आज 26 नवंबर को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही चांद की बात संवाद आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि न्यायाधीश आशीष मिश्रा जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तदुपरांत सी एम राइस विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।और फिर पुरस्कार वितरण का सिलसिला प्रारंभ हुआ ।

यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियां में विभाजित थी कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 से 12 । जिसमें सीधी शहर के 10 विद्यालयों के 2000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से प्रत्येक श्रेणी के टॉप -10 विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया गया था। इनमें 9 जिलास्तरीय विजेता घोषित किए गए। कक्षा 6 से 8 में प्रथम पुरस्कार ज्योत्सना पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के शुभम साहू को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल के कान्हा कुमार पांडे को तथा तृतीय पुरस्कार श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल के अभिनव मिश्रा को प्राप्त हुआ।कक्षा 9 से 10 में प्रथम पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय के अंकित गौतम को,द्वितीय पुरस्कार श्री अरविंदो स्कूल के ओंकार भोकरे को एवं तृतीय पुरस्कार अबोध बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की अंजली यादव को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार कक्षा 11 से 12 में प्रथम पुरस्कार सी एम राइस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की कृतिका को, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पल्लवी सिंह को एवं तृतीय पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेया सिंह चौहान को प्राप्त हुआ।

इन विजेताओं के साथ ही दो विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पहला सर्वोदय विद्या मंदिर के अंश कुमार द्विवेदी को तथा दूसरा गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बबिता पांडे को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में चंद्रयान-3 टीम का हिस्सा रहे इसरो वैज्ञानिक अंशुल मिश्रा ने वीडियो कॉल के माध्यम से चांद की बात की ।अंशुल जी ने कहा की जिज्ञासा अंतरिक्ष को भी खंगाल सकती है। हिंदी,अंग्रेजी, मलयालम, गुजराती ,असमी ,उड़िया या किसी भी माध्यम के आप विद्यार्थी हों ;इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस आपके अंदर जानने की तड़प हो और सीखने का जुनून।

न्यायाधीश आशीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा विनम्रता के आगे संसार का हर ओहदा बौना है। आप जीवन में कुछ भी अर्जित कर लें पर आपका मूल्यांकन आपकी विनम्रता से ही होगा।

समारोह के अध्यक्ष डॉ अनूप मिश्रा जी ने बच्चों को अपने शरीर और मन को साधने के गुर बहुत ही सरल और आम बोलचाल की भाषा में सिखाए।

समारोह के दौरान विंध्य की जीती-जागती धरोहर उस्ताद अलाउद्दीन खां के शागिर्द 90 वर्षीय मोती जोगी जी ने सारंगी वादन के साथ लोक गायन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही लगभग 22000 विलुप्तप्राय बघेली लोकगीतों का संग्रह करने वाले चर्चित बघेली लोकगायक नरेंद्र सिंह ने भी अपनी चहकती हुई आवाज में गुड़ सी मिठास वाले लोकगीत प्रस्तुत किए।

ऋषिकेश फाउंडेशन मोगली पलटन के इन सभी विजेता मोगलियों को बहुत बधाई देता है; साथ ही जिन साथियों को पुरस्कार नहीं मिल सका उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सितारों के आगे जहां और भी हैं। उपरोक्त समाचार ऋषिकेश फाउंडेशन के सचिव सचिन पांडेय द्वारा जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!