Breaking News in Primes

नेपा लिमिटेड में साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर इंटरएक्टिव सत्र-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित …

0 302

प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर

 

नेपा लिमिटेड में साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर इंटरएक्टिव सत्र-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित …

 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में सीएमडी कमोडोर सौरभ देब के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा और स्वच्छता विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पचास से अधिक कर्मचारी-अधिकारियों ने भाग लिया।

अपने स्वागत संबोधन में मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार (आईआरएस ) द्वारा वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ते साइबर हमलों के प्रति संवेदनशीलता एवं लगातार जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि

राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास अकादमी (एनएएचआरडी), नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक्जीक्यूटिव मोहम्मद इलियास सिद्दीकी ने साइबर सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमें साइबर हाइजीन यानी साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानी एवम सुरक्षा उपाय साइबर बताए। उन्होंने मोबाइल सिक्योरिटी, ईमेल सिक्योरिटी , ऑनलाइन शॉपिंग, सेफ बैंकिंग, सोशल मीडिया क्राइम, ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से होने वाली ठगी से बचने के तरीके सिखाए। वहीं हैकिंग , एथिकल हैकिंग में अंतर ,पासवर्ड क्रैकिंग , फिशिंग , आदि से किस तरह बचें एवम साइबर अपराध होने पर शिकायत हेतु मार्गदर्शन भी दिया। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों, जैसे – वर्तमान साइबर सुरक्षा की आशंका तथा उनके खिलाफ सुरक्षा के लिए रणनीति, हैकर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली वर्तमान आक्रमण योजना, मैलवेयर, पासवर्ड हमले, ई-मेल स्पूफिंग, सरकारी विभागों में साइबर सुरक्षा ऑडिट में महत्वपूर्ण खोज, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड तथा सुरक्षा युक्तियाँ, डंपस्टर डाइविंग एवं सावधानियाँ तथा साइबर सुरक्षा के छह स्तंभों पर भी चर्चा की गई।साथ ही विस्तृत रूप से क्रेडिट कार्ड और वित्तीय धोखाधड़ी के विभिन्न पहलुओं तथा ढांचे के भीतर पीड़ितों के लिए उपलब्ध सहायता पर चर्चा परिचर्चा भी की गई। प्रशिक्षण सत्र में नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल, प्रबंधक सतर्कता अरविंद त्यागी, प्रबंधक पावर हाउस महेंद्र केसरी, विभागाध्यक्ष आईटी विजय भामरे, देवेंद्र महोबे, निलेश पाटिल, दिनेश सोवले, मुकेश चौहान, आभा महतो, अनिल अहिरे, डॉक्टर यशवंत पाटिल, सुनील राव, सौरभ रघुवंशी, सपना दुबे, माधुरी धामन्देकर, अदिति करोसिया आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!