विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे मिलने लगे गले।।। 23 नवंबर 2023
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र में एवं देश भर में जब जब चुनाव आते हैं तब तब राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी की योजनाओं को गिनाते रहते हैं तथा अपनी अपनी पार्टी को जीत दिलाने का बीड़ा उठाये रहते हैं परन्तु जैसे ही चुनाव का समापन होता है एक दूसरे से मिल कर कुशल क्षेम जानने लगते हैं तथा एक दूसरे को बधाई देते नजर आने लगते हैं ऐसा ही मामला सांची विधानसभा क्षेत्र में इस स्थल पर तब देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव का समापन हो गया तब भाजपा नेता रतनलाल जायसवाल एवं कांग्रेस नेता शकील पटेल ने मिलकर एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी तथा चुनाव में अपने अपने प्रत्याशी जिताने कड़ी मेहनत की तथा शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न होने पर एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम सब एक ही है परन्तु अपनी अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं चुनाव के समय हमारी कोई लड़ाई नहीं रहती अपनी अपनी पार्टी की विचार धारा की लड़ाई होती है जब सरकारें बनती है वह सबकी रहती है सभी के लिए काम करती है लोगों को एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए यहां मिसाल दो आपसी दोस्तों में देखने को मिली उनका कहना है कि देश में हर बार चुनाव होते हैं लोकसभा विधानसभा सरपंच नगर पालिका नगर निगम अन्य चुनाव होते रहते हैं सब अपने-अपने पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर सरकार बनाने में मदद करते हैं पर कुछ लोग इस दोस्ती को दुश्मनी में रखते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए जब भी चुनाव हो अपने-अपनी पार्टी के लिए काम करें चुनाव समापन के बाद एक दूसरे की मदद कर मिलते-जुलते रहना चाहिए क्योंकि सरकार किसी की भी बने काम सभी के लिए होते हैं।