देवउठनी ग्यारस पर बाजार में उमड़ी भीड़
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
दिनांक 23 नवंबर 2023
गैरतगंज/देवउठनी ग्यारस के अवसर पर गुरुवार को नगर गैरतगंज के बाजार में सुबह से शाम तक काफी भीड़ रही बड़ी संख्या में लोगों ने गाने सहित
पूजन सामग्री की खरीदी की
वही बाजार में भीड़ के चलते यातायात साधनों को भी ट्रैफिक की समस्या हुई
महंगाई कैसे दूर मेंदेवउठनी ग्यारस पर हर घर में गाने का मंडप बनाकर पूजनकी जाती हैपरइस अवसर पर गाने की कीमत आसमान छू रही है₹20 का गाना ₹50 में मिल रहा हैजबकि सिंघाड़े सीताफल और पूजन की दूसरी सामग्री भी काफी महंगी हैजिसमें लोगों की जेब पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है