“किरंदुल भारतीय स्टेट बैंक परिसर में नए एटीएम मशीन का उद्घाटन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर के भारतीय स्टेट बैंक किरंदुल शाखा परिसर में आज नए एटीएम मशीन का उद्घाटन एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक पी नाईक के करकमलों से किया गया। विदित हो की भारतीय स्टेट बैंक किरंदूल शाखा द्वारा नगर में दो स्थानों पर एटीएम मशीन लगाई गई है ।जिसमें बैंक परिसर एवं फुटबॉल ग्राउंड स्थित कॉम्प्लेक्स में यह एटीएम संचालित है। परंतु ग्राहकों की मांग को देखते हुए एवं एटीएम में लगी लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए बैंक मैनेजर उत्कर्ष देवांगन द्वारा बैंक परिसर में ही तीन नई एटीएम मशीन लगाई गई है। जिसमें ग्राहक पैसा निकालने के साथ-साथ किसी भी अकाउंट में 50000 तक की रकम जमा भी करवा सकते हैं। साथ ही एक मशीन में पासबुक प्रिंट कर सकते हैं। इस अवसर पर एसबीआई शाखा प्रबंधक ने कहा कि जल्द ही किरंदुल नगर के मुख्य बाजार में भी एक एटीएम मशीन लगाई जाएगी। इस अवसर पर एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पी नाईक, उप माप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, सिविल प्रमुख रामनाथ, पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना, बैलाडीला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना, पत्रकार धीरज मकान एवं शेखर दत्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।