मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा आज रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
स्थित शास.पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर। मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 अंतर्गत 3 दिसंबर को जिले के चारों विधानसभा के लिए होने वाली मतगणना के संबंध में की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया गया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे से मतगणना संबंधित तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।