लिक्विड सीमेंट से भरी वाहन अनियंत्रित हो कर मुख्य सड़क पर पलटी
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरन्दुल गाडर पुलिया के समीप लिक्विड सीमेंट ले जा रहीं भारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन के ड्राइवर हेल्पर सुरक्षित है। वही यह सड़क किरंदुल नगर में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क है। जिसमे हमेशा छोटी बड़ी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। परंतु हादसे के वक्त कोई भी वाहन इसके चपेट में नही आया। वाहन डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के बीचोबीच पलटी है। जिससे एक ओर की सड़क जाम हो गई हैं।घटना स्थल पर किरन्दुल पुलिस बल भी पहुंच चुकी हैं। बता दें घटना आज दोपहर 12:15 बजे की हैं। इस घटना में किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई।