Breaking News in Primes

बाघमारा विधायक ढुलु महतो के आए से अधिक सम्पति की कराए जांच

0 192

बाघमारा विधायक ढुलु महतो के आए से अधिक सम्पति की कराए जांच

रिपोटर मिलन पाठक

अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि बाघमारा विधायक ढुलु महतो की अंचल सम्पती की सीबीआई से जाच कराया जाए तो उनकी सारी सच्चाई सामने आ जाएगी की यह कहा से इतने लक्जरी कार, जमीन

और सम्पती अर्जित कर बैठे है अगर इसकी निष्पक्ष जांच कराया जाए तो विधायक जी की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी ।

कि सुत्र से यह भी जनकारी मिली है की बाघमारा मे जितने भी डिओ लगते है वह सब से रंगदारी वसुली करवाते है और कितने गरिब लोगो का जमिन भी हडपा गया है विधायक जी तो बीजेपी की भी छवी को धूमिल करते आ रहे है।

कि आप से साद अनुरोध है की अपने स्तर से ईडी से जांच करवाने का कृप्पा करेगे क्योकि यह कहा से इतनी सम्पती अर्जित कर बैठे है यह असचर्य की बात है की सभी पर ईडी की जांच होती है लेकीन विधायक ढुलु महतो की क्यो नही होती है सम्पती की जाँच ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!