बाघमारा विधायक ढुलु महतो के आए से अधिक सम्पति की कराए जांच ।
रिपोटर मिलन पाठक
अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि बाघमारा विधायक ढुलु महतो की अंचल सम्पती की सीबीआई से जाच कराया जाए तो उनकी सारी सच्चाई सामने आ जाएगी की यह कहा से इतने लक्जरी कार, जमीन
और सम्पती अर्जित कर बैठे है अगर इसकी निष्पक्ष जांच कराया जाए तो विधायक जी की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी ।
कि सुत्र से यह भी जनकारी मिली है की बाघमारा मे जितने भी डिओ लगते है वह सब से रंगदारी वसुली करवाते है और कितने गरिब लोगो का जमिन भी हडपा गया है विधायक जी तो बीजेपी की भी छवी को धूमिल करते आ रहे है।
कि आप से साद अनुरोध है की अपने स्तर से ईडी से जांच करवाने का कृप्पा करेगे क्योकि यह कहा से इतनी सम्पती अर्जित कर बैठे है यह असचर्य की बात है की सभी पर ईडी की जांच होती है लेकीन विधायक ढुलु महतो की क्यो नही होती है सम्पती की जाँच ।