Breaking News in Primes

धनतेरस व दिवाली को लेकर एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान रेड एप्पल में आकर्षक उपहार की धूम

0 121

लोकेशन

जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

 

धनतेरस व दिवाली को लेकर एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान रेड एप्पल में आकर्षक उपहार की धूम

 

एंकर

सूरजपुर। पूरे साल भर व्यापार चलता है पर जब कोई विशेष त्यौहार आता है तो उसे समय व्यापारियों की उत्सुकता ज्यादा होती है और ग्राहकों की भी खरीदी को लेकर उत्सुकता ज्यादा देखी जाती है जिसे लेकर व्यापारी त्योहार के समय अपने व्यापार में ज्यादा मुनाफा को लेकर आकर्षक उपहार आदि हैं कुछ ऐसा ही इस बार धनतेरस व दिवाली के उपलक्ष पर सूरजपुर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान रेड एप्पल में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक उपहार संचालक द्वारा लाया गया है जिसे लेकर पूरे क्षेत्र के ग्राहक का हम वहां उमड़ा रहता है, रेड एप्पल के संचालक इस धनतेरस व दिवाली अपने व्यापार को बेहतर करने के लिए व ग्राहकों से सीधा जुड़ाव रखने के लिए ऐसे आकर्षक उपहार दे रहे हैं जिससे ग्राहक भी संतुष्ट होकर वहां पर उपहार का लाभ लेते हुए खरीदारी कर रहे हैं।

ज्ञात होगी शहर में स्थित रेड एप्पल डिजिटल मोबाइल शोरूम में दिवाली त्योहार को देखते हुए प्रत्येक खरीदी में निश्चित चांदी का सिक्का व सहित कई अन्य उपहार दिया जा रहा है, रेड एप्पल के संचालक कार्तिक गुप्ता ने बताया कि हमने 25 वर्षों से लोगों हमारे यहां होलसेल रेट में मोबाइल दिया जाता है कुछ दिन पूर्व ही 149 में एयरबड्स ब्लूटूथ हेडफोन भी दिया जा रहा था लोगों ने खरीदारी किया स्मार्ट वॉच भी हमारे यहां सस्ते दर पर दिया जाता है इसी तरह हमारे यहां मोबाइल एक्सचेंज कर नए मोबाइल भी ले जा सकते हैं, यह भी सुविधा हमारे ब्रांच में है और हमारे ब्रांच में तत्काल फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी कंपनियों के मोबाइल होलसेल रेट में उपलब्ध है व मोबाइल रिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस धनतेरस दिवाली उनके प्रतिष्ठान में कुछ ज्यादा ही खरीदी बिक्री की जा रही है व्यापार में इनके वृद्धि होने की संभावना अधिक है। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!