Breaking News in Primes

0 211

मध्य प्रदेश

 

जिला धार

 

लोकेशन ।। धरमपुरी

 

*विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत, 342 मतदान अधिकारियों ने तृतीय दिवस का प्रशिक्षण किया प्राप्त।*

 

*निजी विद्यालयों के ड्राइवर ,कंडक्टर तथा कोटवारों के, पोस्टल बैलेट के माध्यम से करवाया मतदान ।*

 

 

*धामनोद// मोनू पटेल*

 

धामनोद// विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत, निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल , अनीता बरेठा के मार्गदर्शन में गुरुवार 9 नवंबर को पी एम श्री उ मा वि धामनोद में प्रशिक्षण प्रभारी नीता श्रीवास्तव के निर्देशन व प्रशिक्षण प्रभारी सहयोगी मानस्वरूप वास्केल के सहयोग से धरमपुरी विधानसभा के लिए बनाए 88 दलों के 338 पुरुष व 4 महिला कुल 342 मतदान अधिकारियों के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर,डा भूपेंद्र डावर,डा एस आर बघेल,मनोज परमार,संतोष पाटीदार,दीपक निमाड़े, नरेंद्र कोठे द्वारा दिया गया । विभिन्न विधानसभाओं से आए मतदान अधिकारियों के डाकमत पत्रों द्वारा, डाक मत पत्र प्रभारी एस पी बेस के निर्देशन में, 4 मतदान बूथों का निर्माण कर मतदान करवाया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में निजी विद्यालयों के ड्राइवर ,कंडक्टर तथा कोटवारों के भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया गया।

 

निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल की उपस्थिति में वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा,मास्टर ट्रेनर दिनेश चौधरी, मास्टर ट्रेनर डा रमेश कुमार रावत,डा बी एस निगवाले,धर्मेंद्र पाटीदार,सोहनसिंह अलावा के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान के लिए मतदान केंद्र वार ई व्ही एम मशीनों को तैयार किया जा रहा है । सुबह 10 बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कृष्णा पटेल व अनिता बरेठा के द्वारा , धरमपुरी विधानसभा में कार्यरत कर्मचारियों का प्रशिक्षण अन्य विधानसभाओं में चल रहा है । उनके डाक मत पत्र द्वारा मतदान हेतु, दल बल के साथ कर्मचारियों को वाहनों से रवाना कर व्यवस्थित कार्य करने के निर्देश दिए । निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार से 80 प्लस ,दिव्यांग तथा शिथिलांग मतदाताओ के लिए घर पहुंच मतदान की सुविधा प्रदान की गई है । इसी तारतम्य में धरमपुरी विधानसभा में 177 मतदाताओ ने अपनी सहमति प्रदान की थी जिनके लिए 9 नवम्बर व 10 नवंबर में 6 दल बनाकर मतदान करवाया जा रहा है । इसी बीच सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिता बरेठा ने अपने मत का प्रयोग करते हुए डाक मत पत्र के बनाए बूथ पर, मतदान किया।

 

समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!