प्लास्टिक के कबाड़ में आग
लाखों का नुकसान
बैतूल। शहर के चक्कर रोड इलाके में आज (रविवार को) एक प्लास्टिक कबाड़ खाने में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है।
घटना बैतूल जिला मुख्यालय के चक्कर रोड स्थित कबाड़ा दुकान की है। जहां रविवार दोपहर अचानक कबाड़ में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस कबाड़ खाने में प्लास्टिक से बना स्क्रैप रखा जाता है। जिसे कबाड़ मालिक ने बड़ी बड़ी बोरियों में छंटवाकर रखवा दिया था। जबकि कुछ माल खुला पड़ा हुआ था। जिस समय आग लगने की घटना हुई मौके पर कोई मौजूद नहीं था।
जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक हबीब खान को दी। इसके बाद दुकान मालिक तत्काल मौके पर पहुंचा और आग की सूचना नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। कबाड़ मालिक हबीब के मुताबिक इस आग में लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर खाक हो गया। हालांकि खुले स्थान में रखे होने के कारण इस आग से अधिक नुकसान और कोई जनहानि नहीं हुई।