कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने खाया जहर हुई मौत
बैतूल। कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने रविवार को बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मुन्ना पिता चैतराम यादव(64) निवासी ने ग्राम कोदारोटी में रविवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के आसपास घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जब बुजुर्ग को जहर के प्रभाव से उल्टियां और घबराहट शुरू हुई।तो उसने जहर खाने की बात परिजनों को बताई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन बुजुर्ग को गंभीर हालत में सुबह 7 से 8 बजे के आसपास जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था।
जहां पर इलाज के दौरान दोपहर 12 बजे के आसपास बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। इससे परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। फिलहाल जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।