मध्य प्रदेश
जिला धार
लोकेशन धरमपुरी
*विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी में महिला एवम बाल विकास विभाग की महिलाओं की हुई ट्रेनिंग*
विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के अंतर्गत रिटर्निंग आफीसर शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन ,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल,अनिता बरेठा की उपस्तिथि में शनिवार 4 नवंबर आय टी आय के कांफ्रेंस हाल में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया,प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डा.बी.एस.निगवाले ने बताया कि आपको इस निर्वाचन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है मतदान दिन के एक दिन पूर्व से मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दल के जिला कार्यालय पहुंचने तक मतदान केंद्र पर आपकी उपस्तिथि सुनिश्चित करे तथा निर्धारित समय समय पर कंट्रोल रूम तक जानकारी भेजना है ,महिला बाल विकास अधिकारी प्रिया बुंदेल,मास्टर ट्रेनर सुरेश पाटीदार ,डा भूपेंद्र डावर,धर्मेंद्र पाटीदार ,निर्वाचन सुपरवाइजर नाहिद खान,प्राचार्य आय टी आय मांगीलाल मौर्य ,तथा एन आर एल एम के गजेंद्र पाटीदार उपस्थित थे। इसके अलावा
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्र धरमपुरी में सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रिटिकल मतदान केंद्र,आदर्श मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र बनाए जाकर उक्त मतदान केंद्र पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मनोज भावसार, अल्पेश भावसार, योगेश बुंदेला, नाहिद खान, डीके गंगराड़े एवम् अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
समस्त जानकारी निर्वाचन मीडिया सेल नोडल अधिकारी अर्जुन गौरे सहा.प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी,सहायक मीडिया सेल शैलेंद्र दवे,संतोष केवड़ा,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव द्वारा दी गई