Breaking News in Primes

उदयपुरा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल के नामांकन रैली में उमड़ा भारी

0 278

उदयपुरा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल के नामांकन रैली में उमड़ा भारी

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

 

जनसैलाब, रैली में पटेल के साथ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह मसानी, पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत अन्य दिग्गज नेता हुए शामिल, वक्ता बोले झूठों की सरकार मप्र से हटाने का किया आव्हान

रायसेन।उदयपुरा बरेली विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास ने चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने विशाल रैली ढोलनगाडों डीजे सहित खेल तमाशों के साथ बरेली तहसील मुख्यालय पर निकाली।रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब।रैली में उमड़ी भीड़ की वजह से बरेली में सड़कों पर जाम के हालात घण्टों बने रहे।नामांकन रैली में ऊंट घोड़े मलखम के पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे।रैली पर बरेली नगर के मतदाताओं ने जगह जगह फूल बरसाकर किया गर्मजोशी से स्वागत।इसके पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार पटेल ने 26 अक्टूबर को मुहूर्त का नामांकन पर्चा जमा कर चुके थे।विधायक निवास बरेली में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल द्वारा भगवान गणपति साधु संतों की पूजा अर्चना कर आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।इसके बाद गाजेबाजों के साथ नामांकन रैली की शुरुआत की।रैली में लोगों ने जय कांग्रेस विजय कांग्रेस…. तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो के नारों से बरेली गुंजायमान हो उठा।बरेली के श्री रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ताओं रामेश्वर नीखरा ,भगवान सिंह राजपूत मुमताज खान बोले कि वर्तमान में भाजपा के नेता छल कपट झूठ फरेब के दम पर चुनाव जीतना चाहती हैं।ऐसे चोले और रूप बदलकर वोटरों को ठगने का काम करेंगे।ऐसे लोगों को सावधान रहने की बहुत जरूरत है।कांग्रेस देश की एकता अखंडता भाईचारे बनाए रखने की बात करती है।जबकि भाजपा नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर चालकर नफरत फैलाती है।सत्ता परिवर्तन के दौर में कुशासन की मुक्ति के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके।

 

यह नामांकन रैली बरेली नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची।जहां पटेल द्वारा रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम संतोष मुदगल के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया गया।इस अवसर पर उनके साथ बरेली होशंगाबाद के पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान, पूर्व विधायक बरेली भगवान सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह पटेल बाबू जी,सरपंच बांस पिपरिया प्रदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!