सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार तथा व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने रायसेन में स्ट्रांग रूम का किया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
निरीक्षण।
व्हीव्हीटी कक्ष का निरीक्षण कर अभ्यर्थियों के व्यय लेखा के संबंध में ली जानकारी।
रायसेन मप्र विधानसभा निर्वाचन हेतु रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची और सिलवानी के सामान्य प्रेक्षक आईएएस संजय कुमार द्वारा रायसेन स्थित शास. स्वामी विवेकानंद कॉलेज पहुंचकर विधानसभा स्तरीय स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, लॉग बुक आदि का भी अवलोकन किया। साथ ही मतदान दलों को सामग्री वितरण की तैयारियों, परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था भोजन आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली गई। सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार को सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं तथा तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही स्वीप प्लान के तहत आयोजित की जा रहीं मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया।
*सामान्य प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक ने व्हीव्हीटी कक्ष का किया निरीक्षण*
सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उपस्थित सांची विधानसभा के व्यय प्रेक्षक आईआरएस सुमित बेसरा से चर्चा करते हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के व्यय लेखे के संबंध में जानकारी ली गई। सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार तथा व्यय प्रेक्षक सुमित बेसरा ने स्वामी विवेकानंद शासकीय कॉलेज में बनाए गए व्हीव्हीटी कक्ष का भी निरीक्षण कर अभ्यर्थियों द्वारा की जा रहीं रैली, सहित विभिन्न माध्यमों से निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार पर हो रहे व्यय का आकलन किए जाने की कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।