बीजेपी नेता डॉ. गौरीशंकर शैजवार पहुंचे भाजपा कार्यालय, की प्रेस कॉन्फेंस।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
रायसेन । पार्टी को ऊपर उठाने घर से निकले बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार।
सांची विधानसभा चुनाव को लेकर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर दुखी होकर डॉ. गौरीशंकर शेजवार मंगलवार को रायसेन स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। डॉ. शेजवार ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा और कुछ व्यक्तिगत कारणों के कारण से मैं पार्टी गतिविधियों में भाग नहीं ले पाया। आज मुझे लगा कि पार्टी को मेरी जरूरत है और मै पार्टी का कार्यकर्ता हूं तो मुझे पार्टी से काम मांगना चाहिए। मैंने पार्टी को अपने खून से सींचकर खड़ा किया है मैं पार्टी से काम मांग रहा हूं कि मेरी जहां जरूरत पड़े जो मेरे लायक काम हो वह मुझे दें। पुराने दिनों की याद करते हुए डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार भावुक हो गए और उन्होंने कहा की आज पार्टी से जो कार्यकर्ता जा रहे हैं उससे में दुखी हूं हमारे प्रत्याशी को जिताने के लिए मैं संपर्क पर भी निकलूंगा। मैं पार्टी का पुराना कार्यकर्ता हूं सात बार विधायक रहा हूं मंत्री भी रहा हूं विधानसभा में मेरी अच्छी पकड़ है मैं क्षेत्र में जाऊंगा और अपने प्रत्याशी के लिए काम करूंगा। मुझे पार्टी में बहुत कुछ दिया है और मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं पार्टी के लिए समर्पण का भाव रखूं। मैंने हमेशा पार्टी के प्रति समर्पण रखा है और आज भी मैं इसी भाव से पार्टी कार्यालय आया हूं।