Breaking News in Primes

होर्डिंग निकलवाने की कोशिश करने वाले अरबों लोगों के दिल से राम को कैसे निकालेंगे-रामपाल सिंह, सिलवानी बेगमगंज विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामपाल सिंह ने एक दर्जन गांवों का किया दौरा

0 258

होर्डिंग निकलवाने की कोशिश करने वाले अरबों लोगों के दिल से राम को कैसे निकालेंगे-रामपाल सिंह, सिलवानी बेगमगंज विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामपाल सिंह ने एक दर्जन गांवों का किया दौरा।।।।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार रामपाल सिंह राजपूत ने अपने समर्थकों द्वारा तहसील बेगमगंज के सौंठिया, गोपालपुर ,खैरपुर, मानपुर ढिमरौली आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर आगामी17 नवंबर को ईवीएम मशीन के सामने वाले भाजपा के कमल निशान के बटन को दबाकर रिकार्ड मतदान करें। विकास कराने की जिम्मेदारी फिर मेरी रहेगी।प्रत्याशी रामपाल सिंह के साथ अजय जाट अनिल यादव ,बाबूलाल ताम्रकार पण्डित रवि शर्मा संदीप लोधी आदि ने भी गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया ।

 

ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ श्री मान बंटाधार के पास अब विकास का कोई विजन नहीं और ना विकास कराने कोई बजट है।रायसेन के दशहरे मैदान में झूठ की दुकान खोलने आए हैं। जनता के सामने सिर्फ झूठ के अलावा कोई गारंटी नहीं दे रहे हैं।

 

कमलनाथ, दिग्विजय ने पहले राहुल से झूठ बुलवाया। अब प्रियंका से झूठ बुलवा रहे हैं। भाई व बहन को झूठ बोलने की सीख अपने परिवार से मिली। मैडम प्रियंका के भाई राहुल मप्र आए थे 2018 में कहा था, 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ। बताओ किसी का कर्ज माफ हुआ क्या। बेरोजगारों को भत्ता देंगे, दिया क्या।चुनाव के समय धर्म की बात कर लो और जीत जाओ, बाद में कोई पूछने वाला नहीं।उन्होंने कहा कि चुनाव में भगवान श्रीराम पर सियासत तेज हो गई है। अयोध्या यूपी में रामल्लव मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के चुनावी पोस्टर, होर्डिंग पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद राम मंदिर सभाओं के केंद्र में आ गया है।जबकि भाजपा ने सिलवानी बेगमगंज सहित गांव गांव विकास की गंगा बहाई है।

 

उन्होंने जनसभा में कहा कि कांग्रेसी चुनाव आयोग को चिट्ठियां लिख रहे हैं। भगवान राम के होर्डिंग निकालो, इससे भाजपा को फायदा होगा। दीवारों से होर्डिंग निकलवाने की कोशिश करने वाले अरबों लोगों के दिल से राम को कैसे निकालेंगे?

 

प्रत्याशी सिंह ने कहा, पहले कांग्रेस कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं। कोर्ट में शपथ-पत्र दिया कि राम काल्पनिक हैं। मंदिर का विरोध करते थे। अब होर्डिंग निकलवाने की बात कर रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। पीएम मोदी जनवरी 2024 में श्रीराम मंदिर का लोकार्पण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!