धनबाद कतरास
*कतरास – श्यामडीह में निकला एशिया का सबसे जहरीला सांप समाजसेवी दिलीप दाशौंधी ने किया उसका रेस्क्यू*
रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी
कल शाम को कतरास श्यामडीह में स्थित अभिजीत बार में एशिया का सबसे जहरीला सांप ( रसैल वायपर ) घुस गया सांप को देखकर वहा के सभी लोग भयभीत हो गए जल्दी जल्दी में भट्मुरना के समाजसेवी दिलीप दाशौंधी को कॉल किया गया, दिलीप दाशौंधी वहा पहुंचे और बस दो मिनट में सांप को सही सलामत पकड़ लिया, फिर सांप को पोखरिया के एक खाद में छोड़ दिया गया,,