Breaking News in Primes

Breaking : भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी जारी MP विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची 

0 4,620

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संशोधित लिस्ट

राहुल गांधी, सोनिया, प्रियंका गांधी सहित कन्हैया कुमार, मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे मध्यप्रदेश में धुआधार प्रचार

जानिए 40 की प्रचार सूची कौन कौन महारथी के नाम नहीं किए शामिल

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित नेता, जो 17 नवंबर, 2023 को होने वाले मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी आम चुनाव के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के अनुसार प्रचार करेंगे।

Read This News : Breaking : मध्यप्रदेश में प्रचार के लिए भाजपा ने उतारे 40 धुरंधर, देखिए सूची कौन कौन करेगा प्रचार

1 श्री मल्लिकार्जुन खड़गे

2 श्रीमती सोनिया गांधी

3 श्री राहुल गांधी

4 श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा

5 श्री के.सी. वेणुगोपाल

6 श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला

7 श्री मुकुल वासनिक

8 श्री जीतेन्द्र सिंह

9 श्री कमल नाथ

10 श्री डॉ. गोविंद सिंह

11 श्री दिग्विजय सिंह

12 श्री भुपेश बघेल

13 श्री अशोक गेहलोत

14 श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू

15 श्री दीपक बाबरिया

16 श्री कांतिलाल भूरिया

श्री सुरेश पचौरी

18 श्री अरुण यादव

19 श्री कमलेश्वर पटेल

20 श्री ओंकार मरकाम

21 श्री अजय सिंह राहुल

22 श्री विवेक तन्खा

23 श्री राजमणि पटेल

24 श्री सचिन पायलट

25 श्री नकुल नाथ

26 सुश्री मीनाक्षी नटराजन

27 श्री जीतू पटवारी

28 श्री राज बब्बर

29 श्री कन्हैया कुमार

30 श्री आरिफ मसूद

31 श्री शेख अलीम

32 श्री संजय मसानी

33 श्री सुनील केदार

34 श्री अशोक सिंह

35 श्री राधेलाल बघेल

36 श्री महेंदर पटेल

37 श्री जीवन पटेल

38 श्री प्रदीप अहिरवार

39 श्री गुड्डु राजा बुंदेला

40 श्री अभय दुबे

 

यह रही सूची 🖕🖕🖕🖕🖕

 

30 साल बाद इस राशि में शनि हो रहे मार्गी , इन 4 राशियों पर दिवाली से पहले होगी धन की बरसात

यह खबर भी जरूरी है । 🖕🖕🖕🖕🖕🖕

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!