2023 MP विधानसभा चुनाव : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की सूची
नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सिंधिया समेत ये राजनेता संभालेंगे कमान
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों अपने चुनाव प्रचार को लेकर सक्रिय होते जा रही है । जैसे-जैसे नामांकन दाखिल हो रहे हैं वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी परियों के बढ़ते जा रहे हैं इस विधानसभा वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी से बड़ी और छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टी अपनी कमर कर चुकी है जिसको लेकर भाजपा नेताओं के नाम जो मध्य प्रदेश राज्य में विधान सभा के आम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे । जबकि उमा भारती नाम सूची में नही । इसके साथ ही कई भाजपा नेता का नाम नहीं दिया गया । आखिर क्या कारण है की उमा भारती का नाम स्टार प्रचारक में नही है । क्या उमा भारती मध्य प्रदेश में निरंतर शराब से जुड़े मामले उठाती रही क्या उमा भारती निरंतर अपनी ही भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा कर चुकी है यही कारण है कि उमा भारती का नाम आज स्टार प्रचारक की सूची में नहीं जबकि उमा भारती मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है जिसके बाद भी मध्य प्रदेश में हो रहा है विधानसभा चुनाव में उनका ही स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया गया है यहां किस हद तक सही है ।
यह खबर भी जरूरी है : नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी के 25 प्रत्याशी की सूची हुई जारी
1. श्री नरेंद्र मोदी
2. श्री जगत प्रकाश नडडा
3. श्री राजनाथ सिंह
4. श्री अमित शाह
5. श्री नितिन गड़करी
6. श्री शिव प्रकाश
7. श्री शिवराज सिंह चौहान 8. श्री सत्यनारायण जटिया
9. श्री विष्णु दत्त शर्मा
10. श्री योगी आदित्यनाथ
11. श्री अर्जुन मुंडा
12. श्री पीयूष गोयल
13. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
14. श्रीमती. स्मृति ईरानी
15. श्री ज्योदिरादित्य सिन्धिया
16. श्री भूपेन्द्र यादव
17. श्री अश्विनी वैष्णव
18. श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक
19. श्री अनुराग ठाकुर
20. श्री देवेन्द्र फडनवीस
21. श्री हिमंत बिस्वा सरमा
22. श्री कैलाश विजयवर्गीय
23. श्री केशव प्रसाद मौर्य
24. श्री ब्रिजेश पाठक
25. श्री फग्गन सिंह कुलस्ते
26. श्री प्रह्लाद पटेल
27. श्री एस.पी. सिंह बघेल
28. श्री कृष्णपाल गुर्जर
29. श्री मनोज तिवारी
30. श्री जयभान सिंह पवैया
31. श्री हितानंद
32. श्री नरोत्तम मिश्रा
33. श्री गोपाल भार्गव
34. श्री राजेंद्र शुक्ल
35. श्री लाल सिंह आर्य
36. सुश्री कविता पाटीदार
37. श्री उमाशंकर गुप्ता
38. श्री गणेश सिंह
39. श्री गौरीशंकर बिसेन
40. श्री रामलाल रौतेल