*भाजपा प्रत्याशी गंगा ने लिया नाम निर्देशन पत्र*
शाहपुर । अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में शनिवार को भाजपा की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र 132 की अधिकृत प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उईके ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके प्रमुख रूप से उपस्थित थे।विधानसभा क्रमांक 132 घोड़ाडोगरी का निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद युवाओं का सहयोग एवं मेरी बहनों का प्यार मेरी सफलता में प्रमुख भूमिका निभाएगा। विकास का दूसरा नाम भाजपा है। हमारे वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर घर में खुशियां बांटी हैं। हमें जनता पर पूरा भरोसा है हमारा एक-एक कार्यकर्ता जी जान से लगा हुआ है। इस बार भाजपा प्रचंड बहुमतों से विधानसभा का चुनाव जीतेगी। इस मौके पर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता गण एवम भारी मात्रा में समर्थक उपस्थित रहे।