Breaking News in Primes

प्रायमरी स्कूल टीचर ने की आत्महत्या

0 163

प्रायमरी स्कूल टीचर ने की आत्महत्या

खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग, पत्नी के मायके जाने से परेशान था

 

बैतूल। बैतूल बाजार थाना इलाके के बटामा में एक प्रायमरी शिक्षक ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मानस नगर कालोनी में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना शुक्रवार रात की है।

जानकारी के अनुसार, साढ़े आठ बजे के करीब एक मकान में एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बैतूल बाजार थाना के एसआई फतेह बहादुर ने बताया कि मृतक प्रशांत कोसे के पिता श्याम कोसे (71) निवासी मानस नगर सदर ने सूचना दी की उनके बेटे प्रशांत ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत कोसे (38) सीएम राइज स्कूल शाहपुर में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ था।

उसकी पत्नी ललिता कोसे और उसके दोनों बच्चों को लेकर घटना वाले दिन ही मायके चली गई थी। दोनों पति पत्नी में विवाद चल रहा था। प्रशांत जब घर आया तो पत्नी और बच्चों को घर पर नहीं पाया तो उसने घर से टिफिन लेकर माता-पिता से बात की और बोला वह बटामा स्थित उसकी दीदी निशा के घर जा रहा है। वहीं खाना खाकर सो जाएगा।

खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

बताया जा रहा है कि बटामा स्थित वस्तु कालोनी में मृतक की बहन निशा का घर है। जो कि खाली रहता था। मृतक प्रशांत रात में अपने घर से यहां आया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घर से धुंआ उठता देख बहन निशा के पड़ोसी ने निशा को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद निशा ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी थी। पिता श्याम कोसे अपने दामाद के साथ घटना स्थल पहुंचे। तो उन्होंने देखा की दरवाजा खुला हुआ था और धुंआ उठ रहा था। प्रशांत जली अवस्था में पलंग से नीचे पड़ा था और पलंग जल रहा था। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई थी तब तक प्रशांत मर चुका था।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत शराब पीने का आदि था। पुलिस ने मौके से एक बोतल भी जब्त की है। जिसमें से पेट्रोल की बदबू आ रही थी। जिससे लगता है कि प्रशांत ने घर आते समय बोतल में पेट्रोल लेकर आया और खुद पर डालकर आग लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक का शव जिला अस्पताल में परीक्षण के लिए लाया गया है। जिसे पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश

प्रशांत इसके पहले पिछले 5 अगस्त को खटमल मार दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। जहर खाने के बाद उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस समय प्रशांत ने एसी ट्राइबल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!