भव्य जंगाले के जन्मोत्सव पर मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ, गरीबों को फल वितरण कर गार्डन में किया वृक्षारोपण।
प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे
*भव्य जंगाले के जन्मोत्सव पर मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ, गरीबों को फल वितरण कर गार्डन में किया वृक्षारोपण।*
बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के सुपुत्र भव्य जंगाले का 11वा जन्मोत्सव भव्यता के साथ होटल उत्सव में केक काटकर बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में मददाताओ को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। वहीं गरीबों को फल वितरण किये गये, तत्पश्चात पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शौकत गार्डन में वृक्षारोपण किया गया। उमेश जंगाले ने बताया कि नई पीढ़ी में हमें पर्यावरण में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी पेड़, पौधे का महत्व समझ सके, क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं। इसलिए अपने जन्मदिन पर पेड़ जरुर लगाए। वहीं उन्होंने कहा कि नर सेवा, नारायण सेवा की सोच रखते हुए मेरे सुपुत्र के हस्ते मैंने गरीबों को फल वितरण कराया। मानव जीवन में आए हैं, तो गरीबों की मदद करना अत्यंतआवश्यक है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्षभर में भी मेरे द्वारा गरीबों के हितार्थ, समर्पित भावना रखते हुए उनकी मदद करने हेतु प्रयासरत रहता हूं। श्री जंगाले ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बुरहानपुर म्युजिक क्लब के गायकों ने गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। शेमारू टीवी के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि रमेश चंद्र शर्मा (धुआंधार) ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मोरे सर ने किया। इस दौरान मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक सैय्यद नदीम, गुड हॉस्पिटल के संचालक विजय सुगंधी, विनोद सुगंधी, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी, सशत पञकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जाधव, समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार नरेश चौकसे, पत्रकार पवन शिवहरे समाज सेवी, मोहम्मद भाई सहित भारी संख्या में शहर के जनप्रतिनिधि, गणमानीय नागरिक, सहित उपस्थित रहे। जनमानस ने बर्थडे बॉय को बधाई, आशीर्वाद एवं उपहार से किया सम्मानित दिया।