Breaking News in Primes

सीप गतिविधियों को लेकर सीएम राइज मझौली के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली।

0 135

सीप गतिविधियों को लेकर सीएम राइज मझौली के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली।

 

स्लोगन, नित्य ,नाटक एवं संवाद के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग के आदेश निर्देश के तहत जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाकर मतदाताओं में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत आज 17 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता को लेकर प्राचार्य के .एल .विश्वकर्मा व प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला सनत तिवारी के नेतृत्व में मझौली सीएम राइज उत्कृष्ट एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र मझौली में मतदान जागरूकता स्लोगन का गायन,वाचन करते हुए बैनर, पोस्टर एवं स्वयं के द्वारा तक्थियो में लिखे स्लोगन को हाथ में लेकर नगर की हर वार्ड मोहल्लों में रैली निकाल मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां गया कि आपका एकमत अच्छी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इसलिए आप सभी लोकतंत्र की रक्षा एवं अच्छी सरकार का चुनाव करने के लिए मतदान करें तथा अपने अपने घर परिवार एवं मोहल्ले के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने एवं मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करें साथ ही मतदान जागरूकता हेतु छात्र -छात्राओं द्वारा नगर में जगह-जगह श्रृंखला बनाकर स्लोगन गायन वाचन करते हुए , नित्य ,नाटक एवं संवाद कार्यक्रम किया जाकर मतदान की उपयोगिता को बताते हुए कहा गया कि लोकतंत्र की सुरक्षा और संरक्षण के लिए आप लोगों का एक-एक मत अत्यंत कीमती है। इसलिए आप सभी 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को अपनी पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करें और दूसरों को मतदान करने एवं करने में सहयोग करें तथा लोकतंत्र की सुरक्षा संरक्षण में सहभागिता निभाएं। निकल गई इस रैली में लगभग 500 से अधिक छात्राएं एवं स्कूल स्टॉप शामिल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!