मुस्काबाद मे दो माह से जली पड़ी हे। मोटर ग्रामीण पीने के पानी के लिए।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार घर-घर नल लगाने की योजना पर लाखों रुपए खर्च लेकिन हालात जस के तस
*।पी एच ई विभाग के अधिकारी ।नही दे रहे ध्यान।*
ग्रामीण PHE के अधिकारियों को कई बात कर चुके हे शिकायत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दीवानगंज जिला रायसेन
सांची ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव मुस्काबाद में रहने वाले ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं 6 महीने पहले पीएचई विभाग द्वारा पाइपलाइन डाली गई थी जिससे ग्रामीणों के घर-घर पानी पहुंच सके मगर 2 महीने से मोटर जली पड़ी हुई है जिस कारण ग्रामीण पीने के पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार घर-घर नल लगाने की योजना पर लाखों रुपए खर्च कर रही है इसके बावजूद भी कुछ गांव आज भी ऐसे हैं जहां पर ग्रामीणों को पीने *तक का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।*
ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें की नल जल योजना कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं कई ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार ग्राम पंचायत अंबाडी और पीएचई विभाग को मोटर जलने की शिकायत की है मगर अभी तक कोई हल नहीं निकला है गांव में दो हेडपंप है जिनमे पीला पानी आता है क्योंकि मुस्काबाद गांव पहाड़ के किनारे बसा हुआ है जिस कारण हैंडपमो में पीला पानी ही निकलता है हम सभी ग्रामीण इस पीले पानी को पीने के लिए मजबूर है जिससे कई ग्रामीण बीमार होते रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि मुस्काबाद में पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन करेंगे हम कई बरसों से पानी के लिए तरस रहे थे 6 महीने पहले पाइप लाइन डली तो हमें लगा कि हमारे गांव की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है अब हमें साफ पानी पीने को मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ पाइपलाइन डालने के 6 महीने बाद ही मोटर जल गई 2 महीने होने को आए हैं अभी तक मोटर नहीं डाली है जिससे हम लोग परेशान हो रहे हैं ।
*।क्या कहते हे ग्रामीण।*
2 महीने से मोटर जली पड़ी हुई है हमने कई बार शिकायत कि मगर अभी तक मोटर को नहीं बदला गया है जिस कारण हम लोग पीले पानी पीने को मजबूर है जिससे हमारे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं ।
*।सावित्रीबाई ग्रामीण।*
हम कई बरसों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं 6 महीने पहले ही पीएचई विभाग द्वारा पाइपलाइन डाली गई थी हमें लगा कि अब हमारे गांव की समस्या हल हो गई है हमें रोज अपने घर पर ही पानी मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ 6 महीने बाद ही मोटर जल गई जो अभी तक नहीं बदली है हम सब लोग हेडपंप से पानी भरकर अपने घर ले जाते हैं वह भी पिला निकलता है ।
*।पार्वती बाई ग्रामीण।*
मुस्काबाद गांव में 6 महीना पहले नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई हैं चालू भी हो गई थी 6 महीने के बाद मोटर जल गई मोटर जले लगभग 2 महीने हो गए हैं मैंने कई बार पीएचई विभाग को मोटर जलने की शिकायत की है इसके बावजूद भी अभी तक मोटर नहीं बदली गई जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं गांव में दो हैंड पंप है उनमें भी पीला पानी आता है ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है मुस्काबाद के ग्रामीण कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे पाइपलाइन डालने के बाद उन्हें लगा कि अब हमारी समस्या हल हो गई है मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ 6 महीने बाद वैसी की वैसी समस्या खड़ी हो गई ।
*कुंती अहीरवार अंबाडी सरपंच*