लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
दिनांक 19 अक्टूबर 2023
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काली प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई पीडब्ल्यूडी में
गैरतगंज। नगर गैरतगंज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां काली की प्रतिमा PWD प्रांगण में विराजमान है
गैरतगंज की प्रसिद्ध झांकियां में एक झांकी PWD की है जिसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां काली की प्रतिमा विराजमान हुई हर वर्ष बड़े धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें कई श्रद्धालु अपना सहयोग प्रदान करते हैं माना जाता है मां काली का जो स्वरूप है राक्षसों का वध करना उसे स्वरूप में पीडब्ल्यूडी में दिखाई दे रही मां काली की प्रतिमा बड़ी अद्भुत है समिति के सभी कार्यकर्ता सच्चे हृदय से मां काली की 9 दिन उपासना और सेवा करते हैं बड़ी धूमधाम से मां काली की आरती की जिसमें धोनी आरती भी सम्मिलित की
और छोटे-छोटे बच्चों ने ढोल बजाकर मां काली की आरती की