भाजयुमो द्वारा दक्षिण विधानसभा के महाराजवाड़ा मंडल में नव मतदाता सम्मेलन सम्पन्न।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा के महाराजवाड़ा मंडल में युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में नव मतदाता सम्मेलन गंगा गार्डन में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी डॉ मोहन यादव ने नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के प्रति जागरूकता लोकतंत्र को पुष्ट करने के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि जब हम मतदाता बन गए हैं। तो मतदाता रहते हुए। राजनीति के प्रति जागरुक होना। राजनीतिक दलों की ठीक से पहचान होना और चुनाव आए तो राजनैतिक दल में कौन प्रत्याशी लड़ रहा है और कौन प्रत्याशी जीतने के बाद दूरदृष्टि को कायम रखते हुए हमारे क्षेत्र का, हमारा और देश का भाग्य बदलने के लिए काम करेगा। इसकी पहचान करना और उसको वोट देना ये क्षमता हर नौजवान में होनी ही चाहिए। तभी हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं और देश को आगे बढ़ाने में निश्चित रुप से योगदान दे सकते हैं। सम्मेलन में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, अमय आप्टे, जयंत राव गरुड़, वासु केसवानी, रवि सोलंकी, आनंद खींची, पंकज मिश्रा, उमेश सेंगर, विजय चौधरी, सुशील वाडिया, आदित्य प्रजापति, शुभम मकवाना, रोहित पाटिल सहित नवमतदाता एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी गण मौजूद थे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।