झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मनसू महतो जी के पुण्यतिथि पर पधारे जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
धनबाद झारखंड
आज जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो ने झारखंड आंदोलनकारी एवं शिवाजी समाज के समाज सेबी मनसू महतो के पुण्यतिथि मैं कपूरिया मोड़ में उनके मूर्ति के अनावरण के अवसर पर श्री महतो ने उनके मूर्ति पर पुष्प माला चढ़ाया स्वर्गीय मनसू महतो समिति के द्वारा श्री सुरज महतो का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया श्री महतो जी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोगों के सामने झारखंड की अस्तित्व बचाने की जिम्मेदारी जिस तरह समाज के लिए स्वर्गीय मनसू महतो अपना सब कुछ निछावर करते हुए झारखंड के जनता को जगाने का काम किया है उनके बताए हुए रास्ते में चलकर झारखंड को बचाना होगा।