मलयालम एक्ट्रेस दिव्य प्रभा ने केरल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि 9 अक्टूबर को मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 681 में एक को-पैसेंजर ने उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि वह पैसेंजर नशे में धुत था। फ्लाइट में उनका परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस को रिपोर्ट करने के बावजूद, सिर्फ ये कार्यवाही की गई कि उस शख्स को टेक ऑफ से पहले दूसरी सीट पर शिफ्ट कर दिया गया।
दिव्य प्रभा ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती बताई। लिखा, ‘कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद, इस परेशान की जानकारी एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर स्थित पुलिस एड के पास भेज दिया।’ घटना के बारे में उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, ‘नशे में धुत वो इंसान 12सी से उठतर 12बी पर आ गया और मेरी सीट 12ए थी। और फिर बिना किसी तर्क के बहस शुरू कर दी। साथ ही फिजिटल होने लगा। गलत तरह से छूने लगा।’